अधिवक्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की काशीपुर मुरादाबाद मार्ग को बनवाये जाने की मांग
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मुरादाबाद को उत्तराखंड से जोड़ने वाले ठाकुरद्वारा काशीपुर क्षतिग्रस्त मार्ग को बनवाये जाने की मांग अधिवक्ता द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर की गई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा विश्नोई निवासी विमल कुमार विश्नोई एडवोकेट ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर राष्ट्रीय राजमार्ग- 734 की मरम्मत और निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। जिससे यात्रियों और क्षेत्रवासियों को परेशानी से मुक्ति दिलायी जा सके। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा 20 जुलाई को प्रमुख अभियंता को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें प्रमुख अभियंता ने मुख्य अभियंता को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया गया है कि 24 जुलाई को मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को जांच कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
25 जुलाई को अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को नियमानुसार कार्रवाई कर, कृत कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए है। बता दें कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस मार्ग के सुधार और उन्नयन कार्य के लिए 2 हजार 6 करोड़ 82 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है लेकिन अभी तक संबंधित विभाग द्वारा इस मार्ग के निर्माण और मरम्मत के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
जिससे यात्रियों और क्षेत्रवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। लम्बे समय से छतिग्रस्त मार्ग को बनवाकर शीघ्र ही समस्या का समाधान किए जाने की मांग अनेक संगठनों तथा आम जनता द्वारा की जा रही है।