अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के जाने माने और सबसे अधिक सरकारी नौकरी दिलाने के लिए मशहूर अपर्णा औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र(रामसिंह टाइप सेंटर) में मंगलवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया।
इस दौरान केंद्र के डायरेक्टर अनिरुद्ध चौहान ने प्रत्येक क्लास में जाकर सभी छात्रों के बैग,जेब, व पर्स आदि चेक किये।इससे पहले उन्होंने सभी छात्रों को चेतावनी दी कि किसी की जेब मे सिगरेट, तम्बाकू या कोई अन्य नशीला पदार्थ हो तो वह स्वम् जमा कर दे अन्यथा ऐसी कोई सामग्री बरामद किए जाने पर दण्डित किया जाएगा।इस चेतावनी के बाद एक नव प्रवेशित छात्र ने अपने पास मौजूद त्याज्य पदार्थ जमा कर दिया और सार्वजनिक रूप से गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी चीज़ों से दूर रहने का संकल्प लिया।
इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुएअपने संबोधन में अनिरुद्ध चौहान ने कहा कि उनका लक्ष्य और प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य आपको सरकारी नौकरी दिलाने के साथ ही शिक्षा में नैतिकता एवं चारित्रिक गुणों का विकास करना भी है उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में अध्ययन के लिए उनकी पहली शर्त यही है कि सभी छात्र छात्राएं नशे से दूर रहकर अपने जीवन में मनचाहा लक्ष्य प्राप्त करें।