सट्टा प्रदर्शन में मौजूद त्रुटियों को समय रहते दूर करा लें सभी गन्ना किसान, प्रीतम सिंह
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को त्रिवेणी चीनी मिल रानी नांगल के मिल क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर में चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक तथा गन्ना विकास परिषद ठाकुरद्वारा पर नियुक्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हसमुल हसन तथा गन्ना प्रबंधक किरण पाल सिंह के द्वारा किसानों को सट्टा प्रदर्शन कराया गया। गन्ना विकास निरीक्षक ने किसानों को बताया कि गन्ना विकास सहकारी समिति मुरादाबाद के सचिव सुरेश चन्द्र के द्वारा चीनी मिल क्षेत्र के प्रत्येक गांव का प्रदर्शन रजिस्टर भेजा गया है जिसमें किसानों का गन्ने का आगामी क्षेत्रफल, गन्ने की किस्म, किसान का बेसिक कोटा तथा पिछले 5 वर्षों की औसत गन्ना आपूर्ति, एवं किसान की कुल भू जोत आदि की जानकारी किसानों को दर्शाने तथा त्रुटि होने पर सुधारने हेतु दी जाती है। समिति के सुपरवाइजर अमरचंद ने किसानों के सट्टा प्रदर्शन में त्रुटियां सुधारने में सहयोग किया । किसान नेता प्रीतम सिंह ने अनुरोध किया कि प्रत्येक किसान को उसका सट्टा प्रदर्शन करा कर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिए जाएं और प्रत्येक किसान अपने सुपरवाइजर से संपर्क कर अपना सट्टा प्रदर्शन की जांच कर लें उसी समय किसान आने वाली त्रुटियों को सही करा लें ताकि आगामी पेराई सत्र 2023-24 में किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु समस्याओं का सामना ना करना पड़े । इस दौरान किसान उमेश सिंह जगदीश सिंह हुकम सिंह हरपाल सिंह शकील अहमद रिजवान अहमद उदय राज सिंह भारत सिंह टेकचंद दयाराम दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।