Thakurdwara स्वास्थ्य केन्द्र पर ली गई पंच प्रण की शपथ
यामीन विकट
Thakurdwara news :आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पंच प्रण की शपथ ली गई।
बुधवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर पंच प्रण की शपथ ली गई। जिसमें विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने,देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करनेऔर उसके उत्थान करने देश की एकता और एकजुटता के प्रयास की शपथ ली गई। इसके अलावा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाहन करने तथा देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई है। इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डॉ राजपाल सिंह, डॉ कुणाल चौहान, डॉ वसीम खान, डॉ शिल्पी चौधरी,आशु गुप्ता, कमल सिंह रावत,अजय सक्सेना, आशीष शर्मा आदि समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।