बीआर सी पर कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने मानदेय न मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बेसिक शिक्षा विभाग केअंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र ठाकुरद्वारा पर कार्यरत ब्लॉक समन्वयक(एम0आई0एस0), ब्लॉक समन्वयक(क्वालिटी), सहायक लेखाकार, कम्प्यूटर ऑपरेटर ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद को 4 माह से मानदेय न मिलने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। बेसिक शिक्षा विभाग में अधिकतर कर्मचारी आउट सोर्सिंग द्वारा ही कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों के द्वारा निरन्तर सेवाएं विभाग को दी जा रही हैं परंतु विगत महीनों से मानदेय न मिलने के कारण कर्मचारियों को प्रतिदिन कार्यालय आने जाने एवं अपना जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय मे कर्मचारियों के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी मानदेय न मिलने की स्थिति से अवगत कराया गया परन्तु समस्या बरकरार बनी हुई है। न्यूनतम मानदेय में कार्य करने के साथ ही मानदेय न मिलने की कठिनाइयों से सामना करना पड़ रहा है। जनपद के लगभग समस्त ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कार्यरत समस्त आउट सोर्सिंग कर्मचारी मानदेय न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि विभाग द्वारा कोई प्रतिकूल कार्यवाही आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के हित मे नही की जा रही है। इस मौके पर दमन चौहान, शुभम चौहान, अंकुर सिंह अनुराग सक्सेना आदि मौजूद रहे।