दबंग की दबंगई वन भूमि पर कब्जा कर उगाई जाती है फसल काटने के लिए जबरन वाहन स्वामी को बनाया जाता है बंधक
अज़हर मलिक
Ramnagar news : जनपद नैनीताल के रामनगर में भूमाफियाओं की दबंगई का आलम तो देखें वन विभाग की जमीन पर जबरन कब्जा कर पहले तो खेती कर ली जाती है और फसल को काटने के लिए धोखे धड़ी से कम्पैन चालक को कम्पैन के लिए बुलाया जाता है और उसके बाद उस फसल काटने के लिए दबाव बनाया जाता है, और दबाव के चलते जैसे ही कम्पैन चालक फसल काटना शुरु करता है उतने में ही सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जाती है और वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर देती है।
आपको बता दें कि तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर की रेंज आमपोखरा के तुमड़िया खत्ता के प्लाट नम्बर 15 शिवनाथपुर पुरानी बस्ती का है सफी नामक ब्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कम्पैन चालक को बंधक बनाकर वन भूमि पर लगाए गए अवैध रूप से गर्मी वाले धान की फसल कटवाने का मामला सामने आया है जिसमे वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए कम्पैन मशीन को पकड़कर सीज कर दिया है लेकिन वन विभाग के हाथ अभी सफी वन गुर्जर के गरेवान तक पहुँचने वाकी हैं। सफी वन गुर्जर ओर उसके परिवार पर अनेको आपराधिक मुकदमे रामनगर कोतवाली ओर वन विभाग में पूर्व से ही दर्ज हैं लेकिन कोई कड़ी कार्यवाही ना होने से इसके हौसले बुलंद है।
पीड़ित मलिक जना ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मो० सफी ने अपने दो पुत्रो ओर अपने भाई फरीद के साथ मिलकर कम्पेन मशीन के ड्राइवर को गुमराह करते हुए कहा कि मेरी रजिस्ट्री की जमीन हैं मेरे धान काटने हैं और कम्पेन मशीन के ड्राइवर को जब मालूम हुआ कि ये वन विभाग की भूमि हैं तो ड्राइवर कम्पेन को लेकर जाने लगा लेकिन उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो ने ड्राइवर को बंधक बना लिया उसके बाद ड्राइवर ने अपनी जान के खतरे को भांपते हुए धान काटने शुरू कर दिए जैसे ही वन विभाग को अतिक्रमण की गई वन विभाग की भूमि पर कम्पेन मशीन चलने की सूचना प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी डिविजन रामनगर प्रकाश चंद आर्य उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप ढोलाखंडी के निर्देशन में वन क्षेत्र अधिकारी जितेंद्र प्रसाद डिमरी रेंज अधिकारी सुरक्षा दल पूरन चंद खानायत के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कम्पेन मशीन पकड़कर वन विभाग की सुसंगत धाराओं में मशीन को सीज कर दिया गया है।लेकिन अभी तक आपराधिक प्रवर्ति के मो० सफी ओर उसके परिवार पर कोई बड़ी कार्यवाही ना होने से हौसले बुलंद नजर आ रहे है अब देखना होगा कि वन विभाग इस अपराधी पर कब कड़ी कार्यवाही करता है।