15 अगस्त को निकली जाएगी बाइक रैली, बैठक में रणनीति तैयार
यामीन विकट
रविवार को निकटवर्ती ग्राम रामूवाला गणेश में कॉमरेड नरेश सिंह के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयुक्त मोर्चे के आवाहन पर 15 अगस्त 2023 को ठाकुरद्वारा क्षेत्र मे संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ आजादी बचाओ अभियान के लिए क्षेत्र में दिन के 2 बजे से शाम को 5 तक क्षेत्र में बाइक रैली निकालने की रणनीति तैयार की गई।बाइक रैली रामूवाला गणेश से चलकर आजाद नगर भरता वाला अस्लेमपुर गोपी वाला काले वाला माधो वाला कमालपुरी खालसा बैजनाथपुर रूपपुर होते हुए ठाकुरद्वारा आएगी। ठाकुरद्वारा से कालाझाडा वोवदवाला में समाप्त की जाएगी सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कल्लन शाह ने की संचालन कामरेड हर स्वरूप सिंह ने किया। सभी साथियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का वायदा किया। बैठक में कांमरेड सुरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, नरेश सिंह, कामरेड भोला सिंह, जगदीश पांडे जी, तथा कामरेड धर्मपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।