अधिवक्ताओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में एस डी एम को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
सिविल बार एसोसिएशन व ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रामवीर सिंह एडवोकेट अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन, राम अवतार शर्मा एडवोकेट, शमीम अहमद कुरैशी एडवोकेट (महासचिव ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन की संयुक्त देखरेख में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिये । जिनमें अधिवक्ताओं की हत्या व उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार किये जाने तथा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने आदि की मांग करते हुए चेतावनी दी गई है कि शीघ्र हीआरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई और प्रोटेक्शन एक्ट को लागू नहीं किया गया तो प्रदेश भर के अधिवक्ता आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से अनिल कुमार चौहान एडवोकेट, योगेन्द्र यादव एडवोकेट, नसीब खान, नसीम कुरैशी, अशोक कुमार गहलोत, सफदर खान, रामवीर सिंह, रामअवतार शर्मा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।