कई संगठनों ने संयुक्त रूप से, लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ के नारों के साथ निकाली बाइक रैली

Advertisements

कई संगठनों ने संयुक्त रूप से, लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ के नारों के साथ निकाली बाइक रैली

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  स्वतंत्रता दिवस पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, ।

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन तथा किसान सभा एवं प्रगतिशील छात्र यूनियन के युवा कार्यकर्ता अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू वाला गणेश पर एकत्र हुए तथा प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह एवं कामरेड शाकिर अली के नेतृत्व में रामू वाला गणेश से आजादी बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, का शुभारंभ करते हुए बाइक रैली निकाली।आजाद नगर, भरतावाला अस्लेमपुर गोपी वाला काले वाला माधो वाला कमाल पुरी बैजनाथपुर तथा रूपपुर में बाइक रैली निकालकर नुक्कड़ सभाएं की और ठाकुरद्वारा में कमाल पुरी चौराहे पर बाइक रैली का समापन किया गया।इस दौरान रैली के माध्यम से किसानों मजदूरों से एकजुट होने का आव्हान किया तथा नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया आज हमारा देश भयंकर आर्थिक सामाजिक राजनैतिक संकट से गुजर रहा है। भारतीय जनता गरीबी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार दमन में अत्याचारों से त्रस्त है दूसरी तरफ धार्मिक कट्टरपंथियों के हमलो का शिकार देश के बेगुनाह दलित आदिवासी अल्पसंख्यक, महिलाए व बच्चे हो रहे हैं। विदेशी कंपनियों बड़े उद्योगपतियों बड़े जमींदारों के माफियाओं को सरकार के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जो कट्टरवादी गुटों को खुली छूट दे दी जाती है वर्तमान देश विरोधी जन विरोधी तानाशाह टोली को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश के इंसाफ पसंद किसान मजदूर व्यापारी दुकानदार छात्र नौजवान महिलाओं बुद्धिजीवियों को मिलकर जुझारू संघर्ष करना होगा यही एकमात्र रास्ता है।

Advertisements

 

इस दौरान मांग की गई कि 300 यूनिट बिजली सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त हो, दस हज़ार रुपये प्रति माह वृद्धा पेंशन अनिवार्य हो, सी 2+50% सभी फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए। आवास हिनो को आवास की गारंटी दी जाए आदि मांगों पर चर्चा की गई। इस दौरान अनिकेत, रवि, रोहित, गौरव, निखिल, विकास, अमरजीत, भूपेंद्र कामरेड जाबिर हुसैन, डॉक्टर मोहम्मद यासीन, बाबू खान, भारत सिंह, हाजी कल्लू, कॉमरेड हर स्वरूप सिंह, जगदीश सिंह पांडे, नरेश सिंह, मनोज कुमार, गुरमीत सिंह, पीएसयू के तहसील संयोजक सचिन कुमार, तथा किसान नेता प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment