घर मे घुसकर मारपीट की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद के बाद घर मे घुसकर मारपीट करने और
धारदार हथियार से वार कर दो को घायल किये जाने पर 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाफरा निवासी नजाकत पुत्र अबदुल कय्यूम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती 13 अगस्त की सुबह 7 बजे उसकी पुत्री कूड़ी पर कूड़ा डालने गई थी। इसी दौरान पड़ोस के ही अफ़साना व उसका पति अनवर गाली गलौज करने लगे और उसके घर तक आ गए। मोहल्ले वालों के समझाने पर उस समय मामला निपट गया।
आरोप है कि उसी दिन शाम को सलामत पुत्र सखावत,अनवर पुत्र शुबराती,शाहरुख व सोनू पुत्र अनवर सभी हाथों में डंडे व धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए और मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। शोर मचाने पर मेरे परिवार के लोग भी आ गए।
इसी बीच हमलावरों ने मेरे भाई अली व भतीजे आदिल के सर पर वार कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।