कुत्ते के काटने से एक भैंस और एक बछड़े की मौत Thakurdwara
यामीन विकट
Thakurdwara news : ठाकुरद्वारा में करीब 4 दिन पूर्व एक गांव में आवारा कुत्ते ने भैंस को काट लिया। जिसके बाद भेंस और उसके लवारे की मौत हो गई। जिस पर घबराए परिवार और पड़ोसियों ने एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाए।
तहसील क्षेत्र के गांव राजूपुर मिलक निवासी आबिद हुसैन की भैंस को 4 दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते के काटने से भैंस की हालत बिगड़ गई।इसी भैंस का दूध उसके एक लवारे ने भी पिया था और उसकी भी हालत बिगड़ गई थी। बुधवार को भैंस और उसके बछड़े की मौत हो गई। बताया गया है कि इसी भैंस का दूध पड़ोसियों और परिवार के लोगों ने भी पिया था।भैस व बछड़े की मौत से सभी परिवार वालो में दहशत फैल गई और आनन फानन में घबराए परिजनों और पड़ोसियों ने सीएचसी केंद्र पर पहुंचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाए।