Nainital pyar me Dhokha : इंस्टाग्राम पर रामनगर की युवती को फंसा कर, मुरादाबाद की युवक ने किया दुष्कर्म जांच में जुटी पुलिस
Pyar me Dhokha : जनपद नैनीताल से एक लव स्टोरी का मामला सामने आया है जहां इंस्टाग्राम (Instagram ) पर हेलो से शुरू से कहानी विस्तर पर जाकर खत्म हो गई, शादी के बड़े-बड़े सपने दिखाकर हवस के पुजारी में अपनी गलत मंशा पूरी कर शादी से किए गए वादे से मुकर गया इसके बाद पीड़ित युवती ने अपने आप पर गुजरी आप बीती अपने परिजनों को बताया और न्याय की गुहार लगाई।
बदलते इस युग में टेक्नोलॉजी technology जितनी इंसान की जरूरत बनती जा रही है उतनी ही इंसान के लिए विनाशकारी भी बनती जा रही है इस टेक्नोलॉजी लोग अलग-अलग तरीके से उसे करने में लगे हैं कहीं गलत तरीके तो कहीं सही तरीके से इसी टेक्नोलॉजी technology के माध्यम से जनपद नैनीताल की एक युवती के साथ शारीरिक शोषण किया गया जहां इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद के रहने वाले एक युवा के ने रामनगर की युक्ति से बातों का सिलसिला शुरू कर और उसको अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी के बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया और अपना मतलब निकालने के बाद अपने सारे वादों से मुकर गया, जिसकी लिखित शिकायत देकर रामनगर को कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई वही पुलिस कि मामला संज्ञान में आते हैं मामले की जांच में पुलिस जुट गई रामनगर पुलिस ने आईपीसी धारा 376, 504 व 506 तहत मामला पंजीकृत कर लिया।
मुरादाबाद जिले की कांठ तहसील के सलीमपुर गांव निवासी कासिफ ने तीन वर्ष पूर्व उसकी पुत्री को इंस्टाग्राम पर झूठे प्रेम का झांसा देकर दोस्ती की आरोपी युवक ने उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर रामनगर के कई होटलों में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए। विवाह की बात करने पर कासिफ मुकर गया
रामनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिनों ग्राम सलीमपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी कासिम उसकी पुत्री को बहलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।बाद में युवक ने पुत्री के साथ शादी करने से मना कर दिया। आरोपी ने युवती को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।