स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण, फ़र्ज़ी लैबो के गिरे शटर

Advertisements

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण, फ़र्ज़ी लैबो के गिरे शटर

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण कर सभी केंद्र संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। इस दौरान एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पुरानी मशीन को भी सील कर दिया गया है।

 

Advertisements

सोमवार को ए सी एम ओ, डॉ विश्राम सिंह के नेतृत्व में नगर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भारत अल्ट्रासाउंड केंद्र पर निरीक्षण के दौरान एक पुरानी अल्ट्रासाउंड मशीन को टीम ने सील कर दिया है। निरीक्षण के दौरान ए सी एम ओ डॉ विश्राम सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि जिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कुछ कमियां पायी गई हैं उन्हें सुधार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं तथा सभी केंद्रों पर पी सी पी एन डी टी एक्ट की बुक रखने के लिए कहा गया है तथा अल्ट्रासाउंड केंद्र में कार्यरत चिकित्सक व स्टाफ को ड्रेस में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नायब तहसील दार अंकित गिरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

इंसेट,

फ़र्ज़ी लैबो और झोलाछापो के गिरे शटर,

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही नगर में मौजूद फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैबो के संचालकों तथा नगर में बैठे झोलाछापो में हड़कंप मच गया।इस दौरान जसपुर बस स्टैंड सहित नगर के अलग अलग जगह पर स्थित फ़र्ज़ी लैबो और झोलाछापो के क्लीनिको के शटर डाउन हो गए और सभी फ़र्ज़ी संचालकों में अफरातफरी मच गई। बताते चलें कि नगर में ऐसी अनेक फ़र्ज़ी पैथोलॉजी लैब चलाई जा रही हैं जिनके सर पर हमेशा छापेमारी की तलवार लटकी रहती है। नवागत मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने हाल ही में अपने एक वक्तव्य में इन फ़र्ज़ी लैबो और फ़र्ज़ी अस्पतालों के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि शीघ्र ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अब देखना होगा कि इनके विरुद्ध ये कार्यवाही कब की जाती है। फिलहाल तो ये स्थिति है कि जब भी स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम जिलामुख्यालय से नगर व क्षेत्र में जाच के लिए निकलती है तो टीम से पहले ही इन झोलाछापो और फ़र्ज़ी लैब संचालकों को उनके आने की खबर लग जाती है। अब ये खबर इन्हें कैसे लगती है ये तो कोई भी समझ सकता है। अब देखना ये है कि नए मुख्यचिकित्साधिकारी के आने से कुछ बदलाव होता है या फिर सब कुछ वैसे ही चलता रहेगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *