धर्म परिवर्तन को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कोतवाली पर किया प्रदर्शन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसाई मिशनरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते कोतवाली में प्रदर्शन किया है।इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा है।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पँहुच कर प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के ग्राम बुध नगर में ईसाइयों द्वारा हिंदुओ को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहलाने के आरोप लगाते हुए कोतवाली प्रभारी विजेंदर सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव में हर रविवार को सत्संग किया जाता है जिसमे विदेशों से भी पादरी आते रहते हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि विदेशों से जितनी साजिश सनातन धर्म के लिए रची जाती है उसकी व्याख्या सत्संग में की जाती है जिसे लेकर हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक इस सत्संग को चला रहा है और उसे इसके बदले ईसाई धर्म से मोटी रकम मिलती है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उक्त आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए और एक कमेटी का गठन कर ग्राम भरता वाला में इसाई धर्म के केंद्र की जांच की जाए। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में साजन शर्मा, अर्जुन सिंह,पंकज सिंह, हर्ष विश्नोई,यश प्रताप सिंह,सुमित शर्मा, महिपाल सिंह,गोविंद सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे।