गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा रम्पुरा बस्ती का इलाका
Udham singh new : रम्पुरा बस्ती में उस वक्त अफरातफरी मच गई,जब दबंगो से एक घर पर पहले जमकर पथराव कर डाला और उसके बाद ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दहशत पैदा कर दी। पीड़ित परिवार ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस में घटना की जानकारी ली और मौके से कारतूस के कई खोखे बरामद किए।
जानकारी के अनुसार रमपुरा वार्ड 23 कटोरी मंदिर निवासी दीना ने बताया कि मंगलवार की देर शाम को उसका डेढ़ साल का सगा भतीजा घर की छत पर खेल रहा था कि अचानक खेलते खेलते उसके हाथ से एक ईद का टुकड़ा नीचे से गुजर रही कार पर जा गिरा। जिसमें से वहीं के रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के दोनो भाई कार से नीचे उतरे और गाली ग्लोच करने लगे। जब मासूम से गलती और माफी मागते हुए का युवक और उसका भाई उतरा और गाली गुस्सा शांत करने का प्रयास किया।
युवकों ने फोन कर अपने अन्य साथी को बुलाया और थोड़ी देर बाद 10 से 12 बाइक पर सवार हथियारबंद युवक मौके पर पहुंचे जिसे देखकर वह अपने परिवार के साथ अंदर चला गया और लोहे का गेट बंद कर दिया जिससे गुस्साए हमलावरों ने पहले तो जमकर घर पर पथराव किया और उसके बाद रिवाल्वर रिवाल्वर और अवैध तमंचा से 5 से 6 राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिए वही पीड़ित ने अपने परिवार को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई और हमलावर बार-बार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहे इसी दौरान पीड़ित ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर घर में धावा बोलने और गोलियां चलाने की सूचना दी ।