आफर जे जे एजुकेशन पॉइंट में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
शरद कपूर
सीतापुर गुरुवार को आर जे जे एजुकेशन पॉइंट आदिलपुर में सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसके आयोजक आर जे जे एजुकेशन पॉइंट संस्थापक जगदीश जयसवाल, प्रबंधक कुलदीप जयसवाल थे। नेत्र शिविर मे भारी बारिश होने के बाउजूद भी सैकड़ों मरीजों ने अपनी आँखों की जांच करायी 62 मरीज निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए साथ ही हॉस्पिटल गए। कैम्प लीडर विजेंद्र सिंह जी ने बताया ऑपरेशन वाले मरीजों की रहने खाने व ऑपरेशन की निशुल्क व्यवस्था हॉस्पिटल के द्वारा उपलब्ध है। आंख अस्पताल की और से डॉ आदिल अरमान,रोहित श्रीवास्तव आंचल सिंह सेजल गौरव, अनिशा मिश्रा, पल्ल्वी, सरिता राज, भोला राजपूत उपस्थिति रहें कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रिंसिपल पूनम जयसवाल, एडमिनिस्ट्रेटर अनुराधा सक्सेना,कोर्डिनेटर अरुणिमा श्रीवास्तव एवं सभी टीचर्स का आभार व्यक्त किया।