Haldwani Nagar Nigam में हुई हंगामेदार बोर्ड बैठक पार्षदों ने लगाये मेयर और नगर आयुक्त पर आरोप
Board baithak me Hungama : हल्द्वानी नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने मेयर पर विपक्षी पार्षदों की उपेक्षा करने के आरोप लगाये।
इस दौरान सभी कांग्रेसी पार्षदों के साथ नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने बेल में आकर जमकर विरोध किया, साथ ही मेयर और नगर आयुक्त पर भेदभाव के आरोप लगाए है। पार्षद रवि जोशी ने कहा कुछ पत्रकार विज्ञापनों के लिए मेयर के इशारें पर कार्य कर रहे हैं जिस पर उहोंने चिंता जताई। उहोने नगर आयुक्त की भूमिका पर सवालियां निशान लागाये।
अपने वार्डों की उपेक्षा से नाराज अधिकतर पार्षदों ने हंगामा करते हुए कहा कि फायदे के बजाय नगर निगम को तीन करोड़ के घाटे का बजट दिखाया जा रहा है, मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए हैं। मेयर ने कहा कि रवि जोशी बेवजह आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मेयर ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। देखना होगा कि मेयर का अगला कदम क्या होगा ।