मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्षा को लिखा पत्र विधानसभा अध्यक्षा से निष्पक्ष जांच का किया आग्रह, ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी

Advertisements

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्षा को लिखा पत्र विधानसभा अध्यक्षा से निष्पक्ष जांच का किया आग्रह, ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी

पूर्व में हुए विधानसभा कर्मचारी भर्ती घोटाले को चर्चाओं के बीच

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा

Advertisements

जैसा कि आप अवगत हैं कि सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि में विधान सभा सचिवालय में कतिपय नियुक्तियों में अनियमितता के आरोप विगत कुछ दिनों से चर्चा में हैं। विधान सभा एक गरिमामय स्वायत्तशासी संवैधानिक संस्था है और इस संस्था की गरिमा को बनाये रखना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता रहीं हैं। आप भी सहमत होंगी कि विधानसभा की गरिमा, शुचिता तथा उत्तराखण्ड अभ्यर्थियों की भावनाओं के दृष्टिगत निम्न बिन्दुओं पर विचार किया जाना के युवा उचित होगा :

1 : विधान सभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों, जिनके सम्बन्ध में विवाद उत्पन्न हुआ है, के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय जॉच कराया जाना एवं जॉच में कोई अनियमितता पायी जाती है तो ऐसी सभी अनियमित नियुक्तियों को निरस्त किया जाना।

2 : विधान सभा सचिवालय में भविष्य में निष्पक्ष एवं पारदर्शी नियुक्तियों के लिए

प्राविधान किया जाना।

राज्य सरकार द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से की गई नियुक्तियों में अनियमितताओं के आरोपों की गहनता से जाँच कराने एवं दोषियों के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में कदम उठाये जा रहे हैं। इस क्रम में मेरा आपसे अनुरोध है कि विधान सभा सचिवालय में नियुक्तियों को लेकर चल रहे विवाद के दृष्टिगत कृपया उपरोक्त बिन्दुओं पर विचार करने का कष्ट करेंगी।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *