Uttar Pradesh Thakurdwara : डेड बॉडी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी जांच में ड्यूटी पुलिस

Advertisements

Uttar Pradesh Thakurdwara : डेड बॉडी मिलने पर क्षेत्र में सनसनी जांच में ड्यूटी पुलिस

 

Uttar Pradesh Thakurdwara : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद तहसील की ठाकुरद्वारा में उसे वक्त हड़कंप मच गया जहां एक शव मिला, शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

 

Advertisements

और पूरे मामले की जांच में जुड़ गई, आप की बता दे की टांडा अफजल का रहने वाला है ठाकुरद्वारा सुरजन नगर का पूरा मामला है। आप को बता दे मिली जानकारी के अनुसार मृतक

कल रात से गायब था, कुछ समय पहले यूट्यूब की मदद से चैनल बनाकर रिपोर्टर का काम करता था। चैनल का नाम UJALA91 था। जितेन्द्र नाम था। दूल्हापुर टांडा अफजल का निवासी था। उम्र लगभग 25 साल थी।

आज सुबह पास के गांव ताराबाद नारायणपुर में गन्ने के खेत में लाश मिली है। गन्ने के सामने वाले खेत में युवक की वाईक और खून से सना हुआ रूमाल मिला है। लाश के पास मोटी लकड़ी (वांगड) और जूते मिले हैं। मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की टीम द्वारा जांच के बाद ही खुलकर आएगा के आखिर इस हत्या के पीछे किसकी साजिश थी और क्यों।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *