Uttar Pradesh Thakurdwara crime Tak : पैसे के लेनदेन को लेकर खौफनाक हत्या,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
Uttar Pradesh Thakurdwara crime Tak :
कार के पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शुक्रवार की शाम से गायब युवक का शनिवार की सुबह गन्ने के खेत से शव मिलने से क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इस मामले मृतक के भाई की तहरीर पर मृतक के ही एक दोस्त सहित दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा अफज़ल निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र पुत्र लोलीन सिंह बीती शाम अपनी बाइक लेकर घर से कंही गया था।काफी देर तक उसके वापस न आने पर उसके परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया तब उसके परिजनों ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की। शनिवार की सुबह पी आर वी को सूचना मिली कि टांडा अफ़ज़ल से भायपुर वाले चकमार्ग गन्ने के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।
इस खबर से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख़्त कराई तो उसकी पहचान जितेंद्र के रूप में हुई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी तथा कोतवाली प्रभारी विजेंदर सिंह और फोरेंसिक टीम ने बारीकी से घटना स्थल की जांच की। घटना स्थल से एक खून से सना रुमाल तथा पास ही एक लकड़ी पड़ी मिली जिसपर खून लगा हुआ था। पुलिस ने मौके पर मिली सभी चीज़ो को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर मृतक के भाई ने इस मामले में मृतक के दोस्त ग्राम अमानताबाद निवासी सुरेश पुत्र बलवीर, व अरविंद पुत्र महेंद्र सैनी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बताया गया है कि मृतक जितेंद्र व सुरेश के बीच एक कार के पैसे को लेकर विवाद चला आ रहा था और इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।बताया गया है कि मृतक यू ट्यूबर था और एक यू ट्यूब चैनल के लिए काम करता था।