सतत प्रयास और सही मार्गदर्शन से पाई जा सकती है मनवांछित सफलता,अनिरुद्ध चौहान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा: रविवार को संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक निदेशक (आईएएस समकक्ष पे स्केल – राजपत्रित अधिकारी) के पद पर चयनित जसवीर सिंह ने नगर स्थित अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रामसिंह सेंटर में पहुंचकर संस्थान को अपने चयन पर धन्यवाद प्रेषित किया। उसके पश्चात केंद्र में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। करियर काउंसलिंग सत्र में नौशाद अहमद भारतीय संसद भवन में निजी सचिव, यूसुफ सलमानी निजी सचिव भारतीय निर्वाचन आयोग, विकास कुमार निजी सचिव नियुक्ति एवम कार्मिक विभाग एवम सुनील सैनी निजी सचिव सिंचाई विभाग ने छात्र छात्राओं की करियर संबंधित जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध चौहान, डायरेक्टर अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ने बताया की केंद्र की यह परंपरा रही है की वे स्वयं के आदर्शो का निर्माण करता है।यूपीएससी हो या एसएससी, केंद्र हो या राज्य सभी में अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र रामसिंह सेंटर के अभ्यर्थी सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। यूपीएससी चयनित जसवीर सिंह ने बताया की अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उन समेत हजारों लोगों को सही मार्गदर्शन मिला है, जिन्होंने अपने जीवन में सफलता प्राप्त की है। सही मार्गदर्शन के अभाव में आज का युवा दिशा हीन प्रयास कर थक कर बैठ जाता है, कामयाबी नहीं मिलती। यूपीएससी जैसे बड़े बोर्ड की परीक्षा पास करने में अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की पढ़ाई, मार्गदर्शन एवम प्रेरणा का बहुत बड़ा योगदान है। नौशाद अहमद, सुनील सैनी, विकास।कुमार आदि ने छात्र छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर दिए।