यामीन विकट
Uttar Pradesh Thakurdwara : नगर में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि वायरस का भीषण प्रकोप जारी है। इसी के चलते नगर के अलग अलग वार्डो में रहने वाले एक व्यक्ति व एक महिला की मौत हो गई है।दोनो ही मरीज़ो को डेंगू आशंकित बताया जा रहा है।
नगर में पिछले कुछ दिनों से मलेरिया,डेंगू, टायफाइड आदि वायरस के चलते लोग बुखार की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका ने समय पर उचित प्रबंध नहीं किए जिसके चलते नगर में यह बीमारी विकराल रूप लेती जा रही है। नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण सैकड़ो लोग सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड के निकटवर्ती शहर काशीपुर के निजी अस्पतालो में भर्ती है।
रोकथाम न होने के चलते,तथा गन्दगी और जल भराव के कारण नगर में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड चिकनगुनिया आदि के मच्छर बुरी तरह से बीमारी फैला रहे हैं और नगर में सैकड़ों लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
इसी के चलते शुक्रवार को वार्ड नं 02, के सभासद राकेश सागर की पत्नी कुसुम की बुखार के कारण प्लेटलेट्स गिरने से मृत्यु हो गई। जबकि वार्ड नंबर 2 के ही निवासी सफदर मिस्त्री उम्र (60) पुत्र शमशुद्दीन की भी उपचार के लिए भोजीपुरा बरेली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
दोनों की ही मौत का कारण डेंगू बताया जा रहा है। नगर में हुई इन मौतों के बाद अब लोगों में इन संक्रामक बीमारियों को लेकर दहशत का माहौल है। जबकि दोनो मृतक परिवारों में इन मौतों को लेकर माहौल ग़मगीन है।