यामीन विकट
Uttar Pradesh Thakurdwara : अनेक बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज़ न आने वाली आयुष्मान मित्र पर एक बार फिर 4 हज़ार रुपये का सुविधाशुल्क मांगे जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने चिकित्साधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है।
नगर के मोहल्ला फतेहउल्ला गंज वार्ड नं 23 निवासी अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल रब ने शुक्रवार को चिकित्साधीक्षक डॉ राजपाल सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा है कि वह अपनी बीमार मा का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नगर के सरकारी अस्पताल पंहुचा था। वँहा उसकी मां का अंगूठा लगवा लिया गया और बताया गया कि आपका आयुष्मान कार्ड 15 दिन में बन जायेगा।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी माँ की तबियत खराब थी इसलिए वह आयुष्मान मित्र महिला कर्मचारी से मिला और उसने जल्द ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहा। आरोप है कि उक्त महिला कर्मचारी ने उससे कहा कि आप 4 हज़ार रुपये दो अभी आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा।
पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि वह गरीब व्यक्ति है और आयुष्मान मित्र को 4 हज़ार रुपए देने में असमर्थ है उसे अपनी बीमार माँ का इलाज कराना है इसलिए उसका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना बेहद जरूरी है। इस मामले की शिकायत पर चिकित्साधीक्षक डॉ राजपाल सिंह ने उक्त महिला कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बताते चलें कि उक्त आयुष्मान मित्र के पद पर तैनात महिला कर्मचारी को इससे पहले भी अनेकों बार चेतावनी जारी की गई है लेकिन उक्त महिला कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रही है।