यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर निवासी महिला की जनपद बिजनोर क्षेत्र में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है जबकि बाइक चला रहा उसका पुत्र इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
शनिवार को नगर के मोहल्ला फतेहउल्ला गंज कलेंडर वाली मस्ज़िद के पास रहने वाले दिलशाद की पत्नी शबनम (40) अपने पुत्र आसिफ के साथ अपनी रिश्ते दारी में बिजनोर जनपद के ग्राम गढ़ी गई थी।
वँहा कुछ देर रुकने के बाद शबनम अपने पुत्र के साथ अपने मायके हल्दौर के लिए बाइक पर बैठकर जा रही थी। इसी दौरान जब उनकी बाइक ग्राम जिकरी वाला में टी पॉइंट पर पँहुची तभी एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से बाइक पर सवार महिला डम्पर के पहियों के बीच आ गई और टायरों में बुरी तरह कुचल जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका पुत्र भी इस हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर एकत्र लोगों ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए भिजवा दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक महिला कद परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया।