यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में पुलिस की वर्दी पहने बहरूपियों द्वारा घर घर जाकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराकर अनाथ बच्चों के नाम पर चंदा मांगने का मामला प्रकाश में आया है।
नगर के मोहल्ला लाल बाग निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मुख्तार सैफी ने एक वीडियो शोसल मीडिया पर डालकर तीन ऐसे लोगो को बेनकाब किया है जो घर घर जाकर महिलाओं से खुद को पुलिस कर्मी बताकर अनाथ बच्चों के नाम पर अवैध रूप से धन की वसूली कर रहे थे। इन तीनो पर आरोप है
कि यह लोग अक्सर ऐसे समय में लोगो के घरों पर जाते हैं जब घर में केवल महिलाएं ही होती हैं। हाजी मुख्तार सैफी का कहना है कि घर की महिलाएं इन्हें असली पुलिस समझ कर डर जाती हैं और इन्हें चंदे के नाम पर पैसा दे देती हैं।
समाज सेवी कार्यकर्ता ने गुरुवार को इन तीनो बहरूपियों को पकड़ लिया और उन्हें जमकर लताड़ लगाते हुए उनकी पुलिस की वर्दी को उतरवाया। उनका कहना था कि आपको चन्दा लेना है तो बेशक आप चन्दा लो लेकिन पुलिस की वर्दी की आड़ में ये सब नही होने दिया जाएगा।