हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

Advertisements

धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

यामीन विकट 

 ठाकुरद्वारा : नगर से लेकर देहात क्षेत्रों तक हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व। इसको लेकर मंदिरों के आसपास साफ सफाई कर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया और सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई।

 

Advertisements

मंदिरों के आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। सुबह से लेकर रात्रि 12 बजे तक मंदिरों पर बाल गोपाल के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। नगर के मोहल्ला पीपल टोला स्थित श्री शिव धाम पंचशील मंदिर, तहसील स्थित शिव हनुमान मंदिर, हरिहर मंदिर 84 घंटा, होली का मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।

 

 

लोगों ने पूरा दिन व्रत रखकर घरों पर भी भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की और बच्चों को बाल गोपाल और राधा जी के रूप में सजाया। इस दौरान मंदिरों पर हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल के उदघोष गूंजते रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment