यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : युवक द्वारा शादी करने से इंकार करने पर युवती द्वारा रेप का आरोप लगाए जाने का मामला सामने आया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने अपने ही मौसेरे भाई पर उसके साथ शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार करने के आरोप लगाते हुए घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। इस मामले में दूसरे पक्ष के आरोपी युवक का कहना है कि उसका पास ही के गांव में रहने वाले अपने मौसा के घर यदा कदा आना जाना होता था। युवक का कहना है
कि उसके मौसेरे भाई की मृत्यु के बाद उसके मौसा ने उससे अपनी विधवा बहु के साथ शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन उसने मना कर दिया था।इसके कुछ दिन बाद विधवा के मायके वालों ने उसकी शादी कंही और कर दी थी। लेकिन कुछ दिन के बाद ही उसकी मौसेरी बहन को भी उसके पति ने छोड़ दिया और वह अपने मायके में आ गई थी। युवक का आरोप है
कि जब उसकी मौसेरी बहन अपने घर आ गई तो उसके मौसा ने उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा जिसपर उसने मना कर दिया।इसी बात से नाराज़ होकर और षडयंत्र रचकर उसपर दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल मामला कोतवाली में है और दोनो पक्ष अपनी अपनी बात कह रहे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नही किया है।