,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा: गांव की आबादी के निकट तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। उधर इस मामले में शिकायतों के बाद भी वन विभाग ने गांव के निकट पिंजरा लगाने की जहमत नहीं उठाई है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला और उसके आसपास के इलाकों में आएदिन तेंदुए घूमते हुए देखे जा सकते हैं। इसी क्रम में रविवार की रात एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने बीचो बीच शरीफनगर से राजुपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर तेंदुए को टहलते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। बताते चलें कि उक्त मार्ग पर प्रतिदिन कोई न कोई तेंदुआ दिख जाता है।
इस मामले में ग्राम प्रधान सोनू कुमार ने एक सप्ताह पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि तेंदुए आएदिन जानवरों को अपना निवाला बना रहे हैं और किसान भी अपने खेतों की ओर जाते हुए डर रहे हैं।
ग्राम प्रधान ने शिकायत में जनहानि की संभावना जताते हुए तेन्दुओ को पकड़वाए जाने की मांग की थी लेकिन दस दिन बाद भी वन विभाग द्वारा इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों में जंहा तेन्दुओ को लेकर ख़ौफ़ का माहौल है वंही दूसरी ओर वन विभाग के उदासीन रवैय्ये को लेकर भी रोष व्याप्त है।