यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुआं खेड़ा खालसा में ब्लाक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी द्वारा अमृत कलश यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी संग्रहीत की गयी।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विक्की चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह सैनी, ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश यादव, पंचायत सहायक ग्राम रोजगार सेवक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री अथवा समूह की बहने और सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे। उधर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के ग्राम सभा फैजुल्लागंज में विधिवत पूजन कर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के संदर्भ में प्रत्येक घर से माटी एकत्रित करने का कार्य प्रारंभ किया गया। ढोल नगाड़ों के साथ मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार चौहान फैजुल्लागंज ग्राम प्रधान छाया रानी भायपुर किसान सहकारी समिति के अध्यक्ष संजय चौहान बूथ अध्यक्ष अमित चौहान पूरन सिंह रोजगार सेवक जगत सिंह आदि ग्राम वासियों एवं भारतीय जनता पार्टी की बूथ कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया!