संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

Advertisements

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

खटीमा : जनपद उधम सिंह नगर में सीमांत खटीमा के झनकईया बंगाली कॉलोनी के जंगल में शनिवार को पल्सर मोटरसाइकिल संग एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर कोतवाली खटीमा तथा थाना झनकईया से पुलिस बल के साथ ही फॉरेंसिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा जांच पड़ताल किया गया। सूचना पर परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त मोनिस उर्फ अमीन इस्लाम नगर खटीमा के रूप में किया। आपको बता दें कि मृतक मोनिस उर्फ अमीन पुत्र अशरफ वार्ड नंबर 5 इस्लाम नगर खटीमा का रहने वाला है तथा बनबसा में इसकी मेडिकल की दुकान है, जहां वह बृहस्पतिवार को गया था, शुक्रवार को उसे घर वापस आना था, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद कोतवाली खटीमा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस भी एक्शन मोड में थी। वहीं आज मोनिस उर्फ आमीन अपनी पल्सर मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में झनकईया बंगाली कॉलोनी के जंगल में मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में मातम पसर गया। गौरतलब है कि शव की पोस्टमार्टम तथा फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं व्यापारी गुलफाम ने बताया कि मृतक मोनिस की शुक्रवार को दिनभर खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका, आज उसकी लाश मिली है। गुलफाम ने मृतक मोनिस को किसी व्यक्ति द्वारा इंजेक्शन लगाने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले में खटीमा प्रभारी सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मोनिस के रूप में हो गई है। इस्लाम नगर खटीमा का रहने वाला है। मृतक की बनबसा में मेडिकल की दुकान है। मृतक बृहस्पतिवार को अपनी दुकान पर गया था शुक्रवार को इसकी गायब होने की सूचना मिली थी और आज उसकी लाश मिली है। वहीं उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाया जा रहा है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

Advertisements

ओम प्रकाश सीओ खटीमा

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *