बाबरपुर-अजीतमल: टाउन ऐरिया क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के लिए पोल लगाते समय एक हादसा हुआ है। स्ट्रीट लाइट के लिए पोल को बिधुत लाईन से हुआ टच, जिसके परिणामस्वरूप पोल को पकड़े हुए पांच मजदूर करेंट की चपेट में आ गए हैं। सभी मजदूरों को CHC अजीतमल इलाज के लिए भेजा गया है, और CHC में उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/parents-killed-with-ax-in-land-dispute-between-two-sons/
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान व कोतवाली पुलिस CHC अजीतमल पहुँचे और घटना की जाँच पड़ताल में जुटे हैं। स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लखनऊ की किसी कम्पनी को टेंडर मिलना बताया गया है।
बाबरपुर-अजीतमल टाऊन एरिया क्षेत्र के पुरानी तहसील के पास की घटना।