पॉलिथीन में बंधा युवक का शव व बाइक छोड़ भागे हत्यारे

Murder Suspects Abandon Body Wrapped in Polythene and Flee on Bike
Advertisements

अयोध्या : अपराधी कितना निडर हो गए हैं कि युवक की हत्या कर लाश को पॉलिथीन में लपेटकर बिस्तर सहित बाइक पर लादकर सड़क मार्ग से ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे किंतु रास्ते में ब्रेकर पड़ जाने के कारण बाइक आसंतुलित होकर बाइक सहित गिर गए l अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे की घटना।

 

अयोध्या : युवक की हत्या कर बिस्तर सहित पॉलिथीन में लपेटकर शव बांधकर ठिकाने लगाने के फिराक में थे हत्यारे

https://www.swatantraprabhat.com/article/134773/milkipur-dead-body-of-youth-tied-in-polythene-and-killers
पालीथीन में बंधा अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी। बाइक से शव को ठिकाने लगाने के फिराक में थे हत्यारे।सड़क के ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गये बाइक सवार हत्यारे। ग्रामीणों के दौड़ने पर बाइक व शव छोड़ भागे बाइक सवार हत्यारे, हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका, शव की नही हो पाई शिनाख्त, भारी पुलिस बल मौजूद। खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे की घटना।

Advertisements

 

बताया जाता है कि 35 वर्षीय युवक की हत्या कर बिस्तर सहित पॉलिथीन में लपेटा गया था शव, हत्या कर पॉलिथीन में युवक का शव बांधकर ठिकाने लगाने के फिराक में थे हत्यारे खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव स्थित स्पीड ब्रेकर के पास पालीथीन में बंधा अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। किंतु वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और वह सड़क के ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गये।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *