ठाकुरद्वारा : 5 दिन पहले घर से हथियारों के बल पर 17 वर्षीय युवती को जबरन उठाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज नही किये जाने पर पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि वह वर्तमान में ग्राम पेगा के पेट्रोल पंप के पास अपनी पत्नी और एक पुत्र व एक पुत्री के साथ रहता है। पीड़ित का कहना है कि वह मजदूरी करता है और उसकी पत्नी ट्यूब प्लांट में कार्य करती है तथा बेटा भी मजदूरी करने चला जाता है।इस दौरान घर पर उसकी 17 वर्षीय पुत्री रहती है आरोप है कि बीती 12 सितम्बर को थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम रोशन पुर बहेड़ी का रहने वाला एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ घर पर पंहुचा और उसकी पुत्री को जबरन हथियारों के बल पर अपहरण कर ले गया।
जब परिवार के लोग घर पँहुचे तो मोहल्ले वालों ने उन्हें बताया कि तुम्हारी पुत्री को कुछ लोग उठा कर ले गए हैं। पीड़ित ने घटना की शिकायत पेगा पुलिस चौकी पर की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई जिसपर पीड़ित पिता ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर मदद की गुहार लगायी है।