यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत नगर के सीएचसी व शरीफ नगर स्थित सीएचसी और क्षेत्र की सभी पीएचसी पर स्वास्थ्य जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
इस दौरान एसडीएम अजय कुमार मिश्रा और एसीएमओ सुनील कुमार दोहरे ने सीएचसी ठाकुरद्वारा और शरीफ नगर पर पहुंचकर स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी स्थानों पर 282 लोग पहुंचे। जिन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। सीएचसी ठाकुरद्वारा पर मलेरिया, डेंगू ,टाइफाइड आदि बुखार की जांच की गई। जिसमें दो व्यक्ति टाइफाइड पॉजिटिव मिले, डेंगू मलेरिया का कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला। इस दौरान स्वास्थ्य जन आरोग्य मेले में चिकित्सा अधीक्षक डा. राजपाल, डा. जुनैद आलम, डा. शाहीन परवीन एल टी प्रमोद कुमार,चीफ फार्मासिस्ट कमल सिंह रावत, आदि मौजूद रहे।