यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। पूर्व प्रधान व उसके भाई को घेर कर मारपीट करने तथा मोटरसाइकिल व 80 हज़ार की नगदी लूट कर ले जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता व उसके तीन पुत्रो के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव असलेमपुर निवासी जमालुद्दीन पुत्र हसरत अली के अनुसार बीती 13 सितम्बर को वह अपने भाई और पूर्व प्रधान अली जान के साथ बाइक से सुबह करीब 8 बजे गांव के अंदर एक फातिहा कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। आरोप है कि
रास्ते में पहले से मौजूद गांव के ही सोरन सिंह व उसके पुत्रो तेजसिंह, विशाल,व मनोज ने उसके भाई के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके व उसके भाई के ऊपर लाठी डंडों से वार किया जिससे वह और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि इस दौरान हमलावर उसके भाई की जेब में रखें 80 हज़ार रुपये और उनकी बाइक छीन कर फरार हो गए ।
जमालुद्दीन ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।