यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ससुराल वालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने तथा देवर द्वारा बलात्कार करने की शिकायत पर पति ने कहा जो हो रहा है होने दो भाई को हिस्सा देने से बच जाऊंगा, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर,
कोतवाली क्षेत्र शरीफनगर रोड स्थित एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि है कि उसकी शादी को 12 वर्ष हो गए हैं और शादी के बाद से ही उसका पति,सास,ननद आदि उसके साथ गलत व्यवहार करते हुए उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। विवाहिता का कहना है।
कि उक्त लोगो के बर्ताव में फर्क आने की उम्मीद में वह वर्तमान में दो बच्चों की मां बन गई लेकिन उक्त लोगों के बर्ताव में कोई सुधार नहीं हुआ। विवाहिता का आरोप है कि इस दौरान उसका देवर भी उसपर बुरी नजर रखने लगा और एक दिन वह उसके कमरे में आकर उसके साथ गलत हरकतें करने लगा उसने विरोध किया तो देवर उसे धमकाने लगा कि मेरे भाई के साथ रहना है।
तो तुझे वही करना है जो मैं चाहूंगा। विवाहिता ने किसी तरह अपने आप को बचाकर इस बात की शिकायत पति से की तो पति ने कहा कि उसकी उम्र 35 साल की हो गई है और उसकी शादी करेंगे तो वह अपना हिस्सा मांगेगा इसलिए जो वह कहता है वही करना होगा।
आरोप है कि इस घटना के कुछ दिन बाद उसके देवर ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया और इस बलात्कार की वीडियो भी बना ली साथ ही धमकी दी कि अगर कंही शिकायत की तो वह इस वीडियो को वायरल कर देगा। पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।