यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में शांति व्यवस्था अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल व आर ए एफ के जवानों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व आरएएफ के जवानों के साथ अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत को लेकर नगर में कोतवाली , बुधबाजार , घास मंडी, शगुन तिराहा, कामालपूरी मार्ग, अस्पताल रोड, में पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह, नगर इंजार्च सोहनपाल सिंह , उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर , निशांत पवार, व कांस्टेबल ,जगदीश ठाकुर, मनीष कुमार सुभम आदि अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।