यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पुराने एसडीएम कोर्ट पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष कामरेड जाबिर हुसैन तथा संचालन अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला सचिव कामरेड हर स्वरूप सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विचार रखते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्र सरकार से बिगड़े मौसम के कारण भारत की जनता को जनधन का भारी नुकसान पहुंचा है जिससे जनता का जीवन संकट में पड़ गया है।
इस संकट की घड़ी में देश में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर जनता की क्षतिपूर्ति की जाए। किसान नेता प्रीतम सिंह ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष प्रकट किया। तथा राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र के माध्यम से चार सुत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सोपा। जिसमें मांग की गई कि बाढ़ प्रभावित, सूखा प्रभावित सभी क्षेत्रों का सर्वे कराकर सभी किसानों व मजदूरों को उचित मुआवजा दिया जाए।
बाढ़ में मृतकों के परिवारों को कम से कम 5 लाख रुपये प्रति परिवार को सहायता दी जाए। बाढ़ में डूबे पशुओं का मूल्यांकन कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। गृह संपत्ति के नुकसान पर प्रति परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। दौरान कामरेड वीर सिंह, भारत सिंह, आदेश कुमार, पंकज कुमार, सुदेश कुमार, उदयवीर सिंह, बुध सिंह, करन सिंह, नरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, कामरेड भोला, राजपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।