कहीं रातो-रात विदेश न भाग जाए तीन तलाक़ का आरोपी

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस ने तीन तलाक़ पीड़िता को न्याय देते हुए उसकी शिक़ायत पर आरोपी पति पर गम्भीर धाराओं मे मुक़दमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है,वहीं तीन तलाक़ पीड़िता को डर है कि कहीं आरोपी उसके जीवन को बर्बाद करके सऊदी अरब भाग सकता है।

Advertisements

 

बता दें कि कुछ दिन पूर्व नगर के मौहल्ला ताली वार्ड 08 निवासी अख़्तर खां उर्फ़ बबलू पुत्र स्व.शाहिद खां ने अपनी पत्नी को तीन तलाक़ दे दिया था।जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अख़्तर खां उर्फ बबलू के विरुद्ध गम्भीर धाराओं मे मुक़दमा पंजिकृत कर लिया है।

 

सऊदी भाग जाने की धमकी देकर फ़रार हो गया आरोपी

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/mosquito-outbreak-continues-in-the-city/

पीड़ित महिला द्वारा बताया गया है कि आरोपी अख़्तर उर्फ़ बबलू सऊदी अरब मे नोकरी करता है,और वह पीड़िता का जीवन बर्बाद करके सऊदी अरब भागने की फिराक में है।उसे डर है कि कहीं ऐसा न हो कि आरोपी कानून के रखवालो की आंखों मे धूल झोंकर सऊदी अरब न भाग जाए।

 

शिक़ायत के बाद घर से उठाने पहुँच गए दबंग परिजन

 

तीन तलाक़ पीड़िता ने बताया कि उसके पिता सम्भल के रहने वाले हैं एक अरसे पहले ठाकुरद्वारा आकर बस गए थे।जबकि आरोपी अख़्तर उर्फ़ बबलू का संयुक्त परिवार यहीं का निवासी है।पीड़िता का कहना है कि पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी अख़्तर के परिवार व रिश्तेदार के दिनाँक 21 सितम्बर की रात लगभग 9:30 बजे लगभग 30-40 लोग उसके घर पहुँचे और उसकी बृद्ध माँ व भाई-बहन, को भद्दी-भद्दी गालिया बकते हुए मारपीट व छेड़छाड़ करने लगे,पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान आरोपी अख़्तर उर्फ़ बबलू के भाई उसे जबरन उठाकर ले जाने लगे लेकिन शोर-शराबा होने पर मौहल्ले के लोगो के इकट्ठा होते ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए,किसी तरह पीड़ित परिवार जान बचाकर रात मे ही कोतवाली पहुँचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया।वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisements

Leave a Comment