यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा निकालकर श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड कोसी नदी में विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। सोमवार को नगर के खाकेश्वर मंदिर से श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकलते हुए ।
उत्तराखंड के गिर्जिया देवी मंदिर के पास कोसी नदी पर पहुंचकर विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारे लगाए। भगवान गणेश की शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल उड़ाया। इस दौरान रितेश शर्मा, अनुज कुमार शर्मा, जगदीश सक्सेना, ओमवती शर्मा शाहिद भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।