NIA की छापेमारी से बाजपुर क्षेत्र में मजा हड़कंप
बाजपुर के ग्राम धंसारा में हुई NIA की छापेमारी
NIA की टीम लोगो से कर रही पूछताछ
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर एनआईए की टीम का छापेमारी अभियान जारी है, इस इच्छा पर मेरी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है बाजपुर ग्राम धंसारा में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक घर में छापेमारी की।
एनआईए की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वही टीम द्वारा घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि वर्ष 2016 में पंजाब की नाभा जेल में हुए धमाके में बाजपुर के ग्राम धंसारा निवासी आसीम पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाया गया था।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/traitor-of-the-country-shailesh-kumar/
जिसके चलते आसीम सजा काट रहा था और चार माह पूर्व कोर्ट से मुकदमे में बरी होकर आसीम अपनी सजा पूरी कर जेल से घर आया था। वही एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आसिम के घर पहुंची। जहां बंद कमरों में एनआईए की टीम द्वारा आसीम और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके पर बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी सहित पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद बना हुआ है।