कहीं नगर पालिका की लापरवाही तो नही फैल रही बीमारी के लिए ज़िम्मेदार

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पिछले कुछ समय से तहसील क्षेत्र के लोग जानलेवा बुख़ार से जूझ रहे है।जानलेवा बुखार की चपेट मे आकर अब तक कई मौतें हो चुकी है।जिन्होंने अपने बच्चों, या अपने माता-पिता,भाई-बहन को इस बीमारी मे खोया है।उनके दिलों मे अब सारी ज़िन्दगी के लिए अपनो को खोने का दर्द रह गया है।

Advertisements

 

बता दें कि क्षेत्रीय असपतालों सहित काशीपुर व मुरादाबाद के अस्पतालों बड़ी संख्या मे ठाकुरद्वारा क्षेत्र के लोग भर्ती हैं।अस्पतालों में कभी महंगी दवाई तो कभी महंगी जाँच रिपोर्टों ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है,महंगाई के इस दौर मे जहाँ मध्यम वर्गीय लोगो को बच्चों की पढ़ाई व दो वक़्त की रोटी जुटाना मुश्किल साबित हो रहा है ऐसे मे महंगे इलाज़ लोगो के लिए मुसीबत साबित हो रहे है।नगर व देहात क्षेत्र मे जानलेवा बुख़ार का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है।अब तक कई लोग इसकी चपेट मे आकर दम तोड़ चुके हैं, इस जानलेवा बुख़ार का असर सबसे ज़्यादा नगर मे देखने को मिल रहा है,आलम ये है कि लोग सिर्फ़ ज़रूरी कामों से ही घर से बाहर निकल रहे है।

 

पालिका ने किया पुरानी दवाई का छिड़काव-सूत्र

 

नगर मे तेज़ी से फैल रही जानलेवा बीमारी और अब तक ही चुकी कई मौतों के बाद लोग अब नगर मे फैली गंदगी को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।नाम उजागर न करने की शर्त पर एक कर्मचारी ने दावा किया है कि नगर पालिका द्वारा जिस एन्टी लार्वा दवाई का छिड़काव नगर मे किया गया है वह स्टॉक मे थी और काफ़ी पुरानी थी,वर्तमान पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल मे एन्टी लार्वा दवाई को ख़रीदा नही गया है।ऐसे मे आशंका है कि हो सकता है लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने के लिए पालिका ने जिस दवाई का छिड़काव किया वह बेअसर हो गयी हो,हालाँकि हम इस बात का दावा नही करते लेकिन फिर भी कर्मचारी की बात को दरकिनार नही कर सकते।

 

खाली प्लॉटों मे जमा पानी बड़ी मुसीबत

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/accused-of-making-fake-deed-of-sale-sent-to-jail/

 

 

बता दें कि नगर के चारो तरफ़ होने वाली बाहरी आबादी मे बड़ी संख्या मे खाली प्लॉट मौजूद हैं, जिन्हें लोगो ने मुनाफ़े के लालच मे ख़ाली पड़ा छोड़ रखा है,पिछले दिनों हुई बरसात का पानी इन प्लॉटों मे जमा हो जाने के कारण दूषित हो चुका है,जिसमे ज़हरीले कीड़े व मच्छर पैदा हो जाते हैं,लोगो का मानना है कि जानलेवा बुख़ार फैलने का यह भी एक मुख्य कारण है,वहीं नगर मे कई जगह नालिया बेक मार रही हैं, उनके दूषित पानी की कहीं निकासी नही हो पा रही है,बहरहाल कुछ भी हो इस भीषण दौर मे लोग जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं।

उबलती नालियां
उबलती नालियां

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *