यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को ग्राम रामुवाला गणेश में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य कामरेड नरेश सिंह के आवास पर एक बैठक कामरेड नत्थू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर 3 अक्टूबर को किसानो द्वारा शहीदों की याद में काली पट्टियां बांधकर काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बताया गया कि 3 अक्टूबर 2021 को खीरी लखीमपुर के तिकुनिया में राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढाकर कर किसानों तथा एक पत्रकार की हत्या कर दी थी।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/principal-donated-labor-in-cleanliness-campaign/
आक्रोषित भीड़ ने भी अजय मिश्रा टेनी के तीन गुंडो को घेर कर पीट पीट कर हत्या कर दी थी। संयुक्त किसान मोर्चा ने अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त करने तथा गिरफ्तारी की मांग की थी एवं घायल किसानों को मुआवजा देने की वार्ता हुई थी लेकिन सरकार सभी वादो से मुकर गई। ए आई आई के एम एस की जिला कमेटी ने निर्णय लिया है कि समस्त लोग तिकोनिया पर एकत्र होकर मेन मार्केट से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे तथा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपेंगे । इस दौरान महिपाल सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, कामरेड वीर सिंह, राजपाल सिंह जगदीश सिंह पांडे, सुरेंद्र सिंह, कामरेड भोला, तथा किसान नेता प्रीतम सिंह, आदि मौजूद रहे।