यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डेंगू आशंकित की इलाज के दौरान हुई मौत से एक बार फिर कोहराम मच गया है।
नगर व देहात क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ रहे वायरल बुखार,डेंगू आदि से सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल व अन्य चिकित्सको के क्लिनिकों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सभी जगहों पर वायरल बुखार एवं डेंगू का प्रकोप जारी है।
सोमवार को सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड के शहर काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती नगर के वार्ड 12 निवासी बाला शिंदे की डेंगू आशंकित होने के चलते मौत हो गई। मृतक बाला शिंदे महराष्ट्र के सांगली के निवासी थे। हाल ही में ठाकुरद्वारा में रहकर स्वर्णकारों की दुकानों का सोना चांदी गलाने का कार्य करता था। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व उन्हें बुखार आया था और हालत बिगड़ने पर काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जांच में रविवार को उनकी प्लेटलेट्स घट गई थी।और इसी के चलते रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई मृतक अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गया है जिनका रोते बिलखते बुरा हाल है।बताते चलें कि आधिकारिक तौर पर अभी तक इन मौतों का कोई ब्यौरा नही है लेकिन पिछले एक माह में डेंगू आशंकित कई लोगों की जान जा चुकी है। उधर नगर के सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तथा छोटे मोटे चिकित्सकों के क्लिनिकों पर बुखार के मरीज़ों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती हुई देखी जा सकती है। सोमवार को हुई इस मौत के बाद एक बार फिर से नगर के लोगों में नगर पालिका प्रशासन को लेकर रोष व्याप्त हो गया है और लोगों ने सोशल मीडिया पर नगर पालिका पर निशाना साधते हुए इन मौतों के लिए नगर पालिका की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।