अज़हर मलिक
Tahsil Divas : जनपद उधम सिंह नगर की काशीपुर की जनता को इन दोनों परेशानियों का काफी सामना करना पड़ रहा था आपने जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए दफ्तरों पर लगातार चक्कर काटने पड़ रहे थे। लेकिन दस्तावेज तैयार करने वाले जिम्मेदार सिर्फ टालमटोल करते हुए दिखाई दे रहे थे। राशन कार्ड को लेकर गरीबों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन काशीपुर की जनता की कोई सुनने को तैयार नहीं था। जिसकी जानकारी काशीपुर एसडीएम को मिलते ही काशीपुर एसडीएम ने तत्काल उनकी समस्याओं से निजाद दिलाई और कुछ समस्याओं के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। तत्काल काशीपुर की जनता की समस्याओं पर सुनवाई हो।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में हर मंगलवार को तहसील दिवस के रूप में बनाया जाता है और तहसील दिवस में जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के साथ साथ जनता को बुलाया जाता है और जनता की सुनवाई की जाती है और उनकी समस्याओं से उनको निजात दिलाया जाता है उसी क्रम में आज काशीपुर तहसील में भी तहसील दिवस के उपलक्ष में जनता दरबार लगा और इस जनता दरबार में लोगों की समस्याएं एसडीएम द्वारा गंभीरता से सुनी गई लोगों द्वारा अधिकांश शिकायतें राशन कार्ड जाति प्रमाण पत्र स्थाई प्रमाण पत्र को लेकर थी जिसको एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप ने तुरंत निपटाने के लिए आदेश जिसके साथ साथ काशीपुर में अतिक्रमण को लेकर काफी शिकायतें सामने आ रही है सरकारी जमीन हो जा फिर चक्रोट लोगो द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और इस अतिक्रमण के चलते लोगो को जाम समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सुनवाई करते हुए जिम्मेदार विवाह के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और जल्दी से जल्द अतिक्रमण मुक्त करने की कवायत करे।
काशीपुर के एसडीएम के फैसलों से जनता हुई खुश
जनता की समस्याओं पर काशीपुर एसडीएम का ताबड़तोड़ फैसला ने जनता के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया है।
काशीपुर एसडीएम के फैसलों के बाद काशीपुर की जनता के बीच एसडीएम को लेकर प्रशासना और तारीफ का दौरा देखा जा रहा है एसडीएम के फैसलों से जनता काफी खुश है। लोगों का कहना है कि काशीपुर एसडीएम द्वारा हमारे शिकायतों पर तत्काल सुनवाई की जाती है एसडीएम द्वारा हमारी शिकायतें परेशानियां बड़े शांतिपूर्ण तरीके से सुनी जाती है इससे पहले भी काशीपुर क्षेत्र में काफी एसडीएम आए और गए लेकिन जितनी गंभीरता से अभय प्रताप द्वारा हमारी समस्याओं का निपटारा किया जाता है। ऐसा आज तक नही हुआ।
काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ जनसमस्या सुनी, एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान विभिन्न शिकायत सामने आयी,जिसमें मुख्य रूप से प्रमाण पत्रो से लेकर राशन कार्ड की समस्याएं सामने आई,जिनका मौके पर ही निस्तारण कर कर दिया गया और कुछ शिकायतो पर तत्काल उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए वहीं काशीपुर तहसील दिवस में निजी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें आ रही, जिनकी जांच कराई जाएगी और तत्काल कार्रवाई की जाएगी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायतों के निस्तारण के लिए भी निर्देशित किया,काशीपुर तहसील समाधान दिवस में तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे