कोर्ट के आदेश पर भाई व उसके दोस्त समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने दी दबिश

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : जमीन के बंटवारे की रंजिश में छोटे भाई को घेरकर मारपीट करने व नगदी छीनने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के घरों पर दबिश दी लेकिन आरोपी दीवार कूदकर फरार हो गए।

Advertisements

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/case-registered-against-those-accused-of-breaking-into-the-house-and-assaulting-mother-and-daughter/

कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी मोहम्मद अहसान पुत्र अकबर हुसैन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कहा था कि उसका बड़े भाई मोहम्मद इकराम से पुश्तैनी घर को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि मोहम्मद इकराम गांव के ही अपने दोस्त अंसारुल हक के साथ मिलकर उसके हिस्से का पुश्तैनी मकान हड़पना चाहता है।

 

इसी रंजिश के चलते दिनांक 12 सितंबर की सुबह शरीफ नगर-मदारपुर मार्ग पर मोहम्मद इकराम और अंसारुल हक ने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मोहम्मद अहसान को लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घेर लिया। उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में अहसान गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि अंसारुल हक ने अहसान की जेब से 18 सौ रुपये भी निकाल लिए। घटना के बाद अहसान रिपोर्ट दर्ज कराने ठाकुरद्वारा कोतवाली जाने लगा तो रास्ते में अंसारुल हक के पुत्र शोएब और शादाब ने उसे घेरकर पुलिस कार्रवाई करने पर धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी मोके से फरार हो गए।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *