उत्तरकाशी बड़कोट में सिलिंडर में लगी आग, SDRF की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना

Advertisements

उत्तरकाशी बड़कोट में सिलिंडर में लगी आग, SDRF की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना

 दिनाँक 04 सितंबर 2022 को जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट बाजार में एक दुकान में प्रयोग हो रहे गैस सिलिंडर में आग लग गई। सौभाग्य से SDRF के हेड कांस्टेबल योगेंद्र भंडारी व कांस्टेबल विपिन रावत मौके पर मौजूद थे। 

SDRF जवानों द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए बिना देरी किये गैस सिलिंडर को उठाकर बाहर निकाला व किसी भी घटना के घटित होने से पूर्व ही त्वरित कार्यवाही करते हुए गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाया गया।

Advertisements

SDRF जवानों की सक्रियता व त्वरित रेस्पांस से बड़ी दुर्घटना को घटित होने से समय पर रोका गया।

 

 

Advertisements

Leave a Comment