स्कूली बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

Advertisements

स्कूली बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

 

वाद-विवाद प्रतियोगिता में अहमद प्रथम, योगिता द्वितीय, साक्षी तृतीय

Advertisements

 

इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में तराई पश्चिमी एवं रामनगर वन प्रभाग का संयुक्त कार्यक्रम

 

वन्यजीव सप्ताह के छठे दिन तराई पश्चिमी वन प्रभाग एवं रामनगर वन प्रभाग ने इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। दून स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल गैबुआ के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वन्यजीव संरक्षण

स्कूली बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उत्तराखंड संगीत गौरव सम्मान प्राप्त दून स्कूल की कक्षा 3 की छात्रा किरन कोटवाल ने बाँसुरी वादन व भजन सुनाया। समाधान कोचिंग सेंटर बैलपड़ाव के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के जरिए वन एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर एवं जीआइसी ढिकुली के स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें अहमद रज़ा, योगिता नैनवाल, साक्षी रावत एवं कृष कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में हर्षिता सनवाल, विमला देवी, धनी राम आर्य आदि ग्रामीणों ने भी अपने विचार रखे। सहायक वन संरक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि वन एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए जन-सहभागिता आवश्यक है। स्कूली बच्चे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में एसडीओ पूनम कैंथोला व किरन शाह, प्रशिक्षु एसीएफ गंगा बुधलाकोटी, पवन नेगी, गौरव पन्त, प्रियंका सुंदली, आयशा बिष्ट, सरिता भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र सिंह अधिकारी व ललित मोहन जोशी के साथ ही प्रकाश कोटवाल, ललिता बधानी, चेतना रावत, दिनेश चंद्र सिंह रावत, सरला मर्तोलिया, वंदना सिंह आदि शिक्षकों ने भी शिरकत की।

 

वन्यजीव संरक्षण

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *