यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : महिला के साथ अश्लील हरकतें करने का विरोध किया तो आरोपी ने पति को मारपीट कर कर दिया घायल, पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट तो महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया है कि बीती 3 अक्टूबर की शाम 6 बजे को वह अपने पति के साथ खेत से वापस आ रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही रहने वाले और परचून की दुकान करने वाले एक युवक ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। छीना झपटी में उसके कपड़े भी फाड़ दिए इस बात का विरोध जब उसके पति ने किया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए उसके पति के पैर में लोहे की रॉड मार दी और किसी धारदार हथियार से उसपर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। महिला का कहना है कि वह अपने घायल पति को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले गई और रात को लगभग दस बजे कोतवाली पँहुची तथा अपनी तहरीर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की ।महिला का ये भी कहना है कि उसके घायल पति के पैर का ऑपरेशन होना है और आरोपी पक्ष उल्टे उसे ही फ़र्ज़ी मुकदमे में फंसाने की धमकियां दी रहे हैं।महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है।