प्रगतिशील छात्र यूनियन व अभाकिमस ने समाधान दिवस में प्रदर्शन कर सौंपा 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : शनिवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा अखिल भारतीय किसान सभा तथा प्रगतिशील छात्र यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी जन समस्याओं को दर्ज कराने हेतु पुराने एसडीएम कोर्ट पर इकट्ठा हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा के कामरेड जाबिर हुसैन ने की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं कामरेड साकिर हुसैन, हर स्वरूप सिंह वीर सिंह जाबिर हुसैन आदि ने संबोधित करते हुए स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू हैं और जनता की जन समस्याओं के समाधान करने हेतु ठोस कदम नहीं उठाते हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में उठाई जाने वाली शिकायतें भी फाइलों में दब कर रह जाती हैं या गलत आख्या लगाकर शिकायतों का निस्तारण दिखा दिया जाता है लेकिन वास्तव में समस्या का समाधान नहीं होता है। किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्याओं को लेकर स्थानीय प्रशासन को मजबूर करके ही समाधान निकलवाया जा सकता है इसलिए समाधान न होने पर आगे भी अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। इस दौरान 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार रमेश चंद पांडे को सौंपा। तथा मांगों पर जोर देते हुए मांग की गई कि किसानों की गन्ने तथा धान की फसल बहुत बर्बाद हो चुकी है किसानों को 50 हज़ार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। रामू वाला गणेश चौराहे से जवाहर नवोदय विद्यालय काले वाला को जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराया जाए, किसानों को आवारा पशुओं, नीलगाय तथा बंदरों से निजात दिलाई जाए, क्योंकि आवारा पशु इतने खूंखार हो गए हैं कि किसानों पर हमला बोल देते हैं, बिजली बिलों में हेरा फेरी लगातार जारी है बढे हुए बिलों को तत्काल सही करवाया जाए, सरकारी ट्यूबवेल नंबर 108, 25 तथा 26 को तत्काल सही कराया जाए, एवं नई खतौनियों में अंश निर्धारण कम से कम 50% गलत है उन्हें तत्काल सही करवाया जाए। सभी गरीबों के राशन कार्ड बनवाये जाए। इस दौरान पीएसयू के तहसील संयोजक सचिन कुमार, कामरेड नाथू सिंह, कामरेड भोला सिंह, गंभीर सिंह, जगदीश सिंह पांडे, हाजी कल्लू, मानसी, सिमरन पाल, महिमा शर्मा, रश्मि, तनु, दीपा, तुषार, ध्यांशु उपलक्ष्य विशांत कुमार, विनीत कुमार, अनिकेत मनोज कुमार, अध्यापक करन सिंह, पंकज चौहान, सुधीश चौहान, आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *